Site icon GAIRSAIN TIMES

पॉवर सेक्टर के इस एमडी के खिलाफ सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, उत्तराखंड में भी चल रही है जांच

पॉवर सेक्टर के इस एमडी के खिलाफ सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, उत्तराखंड में भी चल रही है जांच

देहरादून।

उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के पूर्व एमडी एसएन वर्मा के खिलाफ झारखंड में स्वर्ण रेखा जल विधुत परियोजना सिकिदरी के रखरखाव और मरम्मत
के 20.87 करोड़ के टेंडर मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसी मामले में बीएचईएल भोपाल के तीन अफसरों के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की गई है। इस मामले में आरोप है कि झारखंड राज्य बिजली बोर्ड ने एक टेंडर 20.87 करोड़ में दिया। जबकि इसकी असल लागत 2.5 करोड़ बताई गई। यही काम जो कई चरणों में सबलेट होता चला गया। अंत में यही काम मूल रकम से बेहद कम दाम पर हुआ। लंबे समय से इस प्रकरण की सीबीआई जांच चल रही है। अब चार्जशीट दाखिल की गई है। सभी आरोपियों को समन जारी किया गया है। चूंकि एसएन वर्मा उत्तराखंड से जुड़े अफसर थे। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई को राज्य सरकार को कहा गया। राज्य सरकार ने भी सचिव अमित नेगी को इस मामले की जांच सौंपी, जो आज तक पूरी नहीं हो पाई। अब सीबीआई के चार्जशीट दाखिल करने से दोबारा ये प्रकरण सुर्खियों में आ गया है।

Exit mobile version