केंद्र की मोदी सरकार पर लगाया लोगों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का आरोप, महंगाई के विरोध में हरीश रावत का मौन उपवास
देहरादून।
महंगाई के विरोध में पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने राजपुर स्थित आवास पर एक घंटे का मौन उपवास रखा। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर आम लोगों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का आरोप लगाया।
मौन उपवास के उपरांत पूर्व सीएम ने कहा कि आज आमजन कमरतोड़ महंगाई से परेशान है। पेट्रोल डीजल, गैस के दाम निरंतर आसमान की ओर बढ़ रहे हैं। आम आदमी का जीवन बेहद कठिन होता जा रहा है। गरीब आदमी के लिए अपनी जीवन व्यतीत करना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है। केंद्र सरकार की इस जनविरोधी नीति के खिलाफ आज कांग्रेस ही है, जो मोर्चा खोले हुए है। सरकार विपक्ष को खत्म करने की साजिश रच रही है, इसमें वो कभी सफल नहीं हो पाएगी। कांग्रेस केंद्र सरकार की इस जनविरोधी नीति के खिलाफ अपना आंदोलन जारी रखेगी।