मातृ मृत्यु होने की सूचना देने पर मिलेंगे एक हजार, हेल्थ सिस्टम मजबूत करने को केंद्र की 200 करोड़ की अतिरिक्त मदद, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 500 की बजाय 700 करोड़ की वित्तीय सहायता
देहरादून।
समुदाय स्तर पर होने वाली मातृ मृत्यु की सूचना देने वाले पहले व्यक्ति को एक हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ऐसा मातृ मृत्यु दर का सही आंकड़ा जुटाने को किया जा रहा है। नवजात शिशुओं की देखभाल को पिथौरागढ़ में सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट में तीन मशीनें उपलब्ध रहेंगी। 64 स्टाफ नर्स भर्ती होंगी। शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, यूएसनगर में 38 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के संचालन की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें 11 इकाईयां सरकार और 27 पीपीपी मोड पर संचालित होंगी।
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में इस बार राज्य को 500 करोड़ की बजाय 700 करोड़ की वित्तीय सहायता मंजूर की है। इस बजट से तकनीकी रूप से काम करने वाले कर्मचारियों की कमी को दूर किया जाएगा। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि 400 एएनएम, 150 स्टाफ नर्स, 500 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स, 13 जिला समन्वयक, 21 सुपरवाइजर्स रखे जाएंगे। इसके साथ ही पौड़ी में पांच, चमोली में दो, टिहरी और उत्तरकाशी में एक एक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम नियुक्त की जाएगी। मातृत्व स्वास्थ्य की देखभाल को 54 डिलीवरी प्वाइंट, 29 एफआरयू यूनिट को मजबूत किया जाएगा। पांच नई एफआरयू हरिद्वार, उत्तरकाशी, पौड़ी, यूएसनगर, टिहरी में स्वीकृत की गई हैं।
वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य देखभाल को 28 सीएचसी में फिजियोथैरेपी सेवाओं को मजबूत किया जाएगा। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम को बागेश्वर, चमोली, चंपावत, टिहरी, उत्तरकाशी के गुर्दा रोग से पीड़ित मरीजों को डायलिसिस सुविधा जिला अस्पताल पर मिलेगी। हर जिले में तीन यूनिट उपलब्ध रहेंगी।