Site icon GAIRSAIN TIMES

सेंचुरी पेपर मिल को 2014 के सर्किल रेट का लाभ, कैबिनेट ने दूर किया विवाद 

सेंचुरी पेपर मिल को 2014 के सर्किल रेट का लाभ, कैबिनेट ने दूर किया विवाद

देहरादून।

कैबिनेट ने हल्द्वानी में सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल की लीज भूमि का लीज रेंट और प्रीमियम 2014 के सर्किल रेट पर ही लेने के फैसले पर मुहर लगाई। लंबे समय से इसे लेकर गतिरोध चल रहा था। कंपनी को 30, 30, 30 साल की लीज पर 396 एकड़ भूमि दी गई थी। इसे लेकर 1984 में कंपनी के साथ एमओयू हुआ था। कंपनी के 30 साल 2014 में पूरे हो गए थे। कंपनी 1984 के सर्किल रेट पर ही लीज रेंट और प्रीमियम भुगतान की मांग कर रही थी। हालांकि कैबिनेट ने 2014 के सर्किल रेट का लाभ देने पर मुहर लगाई।

Exit mobile version