Site icon GAIRSAIN TIMES

चमोली भारत चीन बॉर्डर पर बीआरओ के कैंप के पास ग्लेशियर टूटकर मलारी-सुमना सड़क पर गिरा, पुलिस टीम रवाना

चमोली भारत चीन बॉर्डर पर बीआरओ के कैंप के पास ग्लेशियर टूटकर मलारी-सुमना सड़क पर गिरा, पुलिस टीम रवाना

देहरादून।

उत्तराखंड के चमोली जनपद से लगे भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र सुमना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कैंप के समीप ग्लेशियर टूटकर मलारी-सुमना सड़क पर आ गया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने इसकी पुष्टि की है।
कमांडर कपिल ने कहा कि मजदूरों केे कोई नुकसान हुआ कि नहीं इसके लिए जानकारी जुटाई जा रही है। चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार किया है।
यहां बीआरओ के मजदूर सड़क निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। अत्यधिक बर्फबारी होने से सीमा क्षेत्र में वायरलेस टेस भी काम नहीं कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से नीती घाटी में अत्यधिक बर्फबारी हो रही है। मलारी से आगे जोशीमठ-मलारी हाईवे भी बर्फ से ढक गया है, जिससे सेना और आईटीबीपी के वाहनों की आवाजाही भी बाधि हो गई है।

Exit mobile version