Site icon GAIRSAIN TIMES

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम के निर्देशों के क्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में महिला मतदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

देहरादून

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में महिला मतदाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इसके अंतर्गत महिला मंगल दल एवं अन्य संस्थाओं द्वारा मतदान की शपथ ली गई व सभी से मतदान करने की अपील की गई। महिलाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाया।

इसके साथ ही डिस्ट्रिक्ट आइकॉन महिलाओं ने महिलाओं से निर्वाचन प्रक्रिया में शत प्रतिशत मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वाहन किया।

Exit mobile version