Site icon GAIRSAIN TIMES

मुख्यमंत्री ने विभिन्न निर्माण कार्यों को दी मंजूरी, ताबड़तोड़ मंजूरियों का दौर जारी 

मुख्यमंत्री ने विभिन्न निर्माण कार्यों को दी मंजूरी, ताबड़तोड़ मंजूरियों का दौर जारी

देहरादून।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निर्माण कार्यों के साथ ही संबंधित योजनाओं के लिए धनराशि की मंजूरी दी है।

उधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र बाजपुर के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के तहत 12 सड़कों के निर्माण कार्यों के लिए दूसरे चरण में 11.50 करोड़ की स्वीकृति दी है।

देहरादून जिले में मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अनारवाला से मालसी मोटर मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के बाद उपलब्ध भूमि पर मार्ग के 04 से 07 किमी. तक एज से एज तक पुनः निर्माण के लिए 10.91 लाख की संस्तुति की गई है।

डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय को मालदेवता मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए 0.225 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 23.22 लाख की स्वीकृति दी गई है।

Exit mobile version