Site icon GAIRSAIN TIMES

सीएम, स्वास्थ्य मंत्री बोले, प्रदेश में बंद नहीं हुई है फ्री डिलीवरी, एनएचएम योजना में शत प्रतिशत फ्री डिलीवरी की है व्यवस्था, सरकारी समेत प्राइवेट अस्पतालों में भी मिल रही है सुविधा

सीएम, स्वास्थ्य मंत्री बोले, प्रदेश में बंद नहीं हुई है फ्री डिलीवरी, एनएचएम योजना में शत प्रतिशत फ्री डिलीवरी की है व्यवस्था, सरकारी समेत प्राइवेट अस्पतालों में भी मिल रही है सुविधा

उत्तराखंड में सरकारी खर्च से निशुल्क डिलीवरी की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्थिति स्पष्ट की। कहा कि राज्य में कहीं भी फ्री डिलीवरी की व्यवस्था बंद नहीं हुई है। राज्य में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में फ्री डिलीवरी कराई जा रही है।
आयुष्मान योजना के कार्यक्रम में सीएम और स्वास्थ्य मंत्री दोनों ने ही फ्री डिलीवरी के समाचारों को पूरी तरह निराधार बताया। कहा कि गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी पूर्व की ही तरह निशुल्क होती रहेगी। एनएचएम में शत प्रतिशत डिलीवरी का लाभ दिया जा रहा है। इस पर कहीं भी कोई रोक नहीं है। अभी भी 90 प्रतिशत अस्पतालों में ही डिलीवरी हो रही है। अटल आयुष्मान योजना और एनएचएम में दोनों में ही फ्री डिलीवरी होने के कारण कई बार दोहरी व्यवस्था की दिक्कत आ रही थी। ऐसे में अब एनएचएम के जरिए ही फ्री डिलीवरी कराने की व्यवस्था लागू रहेगी। किसी भी गर्भवती महिला को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

Exit mobile version