Site icon GAIRSAIN TIMES

सीएम ने यूट्यूब पर लांच किया गीत नंदलाला l

सीएम ने यूट्यूब पर लांच किया गीत नंदलाला

देहरादून।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में रविवार को जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में सचिवालय संघ के तत्वाधान में समीक्षा अधिकारी श्री राकेश महर द्वारा लिखित व अभिनय किये गये भजन गीत ‘‘नन्दलाला‘‘ का यू ट्यूब चैनल पर लांच किया।
उक्त गीत को समीक्षा अधिकारी श्री राकेश महर एवम् पर्यटन विभाग में अनुभाग अधिकारी श्रीमती वंदना असवाल द्वारा स्वर दिया गया है। गीत में संगीत रूहान भारद्वाज द्वारा दिया गया है तथा निर्देशन मोहित सिलवाल ने किया है। गीत को नये परिधानो मे उत्तराखण्ड के पहनावे के साथ प्रस्तुत किया गया है, जो कि ब्रजभूमि एवम् उत्तराखण्ड की संस्कृति को जोड़ने का कार्य करती है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभकामनाए देते हुए गीत संगीत व फिल्मांकन की सराहना करते हुए आगे भी अपनी संस्कृति एवम् धर्म तथा पर्यटन पर आधारित गीतों को बनाए जाने हेतु जोर दिया।
इस अवसर पर सचिवालय संघ के अध्यक्ष श्री दीपक जोशी, महासचिव विमल जोशी, गीत के कलाकार के रूप मे श्री किरन सिंह, श्री रूहान भारद्वाज, श्री कुलदीप भारद्वाज मौजूद रहे।

Exit mobile version