Site icon GAIRSAIN TIMES

सीएम के ओएसडी का कोरोना से निधन

सीएम के ओएसडी का कोरोना से निधन

देहरादून।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) गोपाल रावत का निधन हो गया है। कोरोना पॉजिटिव आने पर पहले उनका दून अस्पताल में उपचार हुआ। ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था। बाद में तबियत खराब होने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को उनका निधन हो गया।
उनके निधन पर सीएम त्रिवेंद्र ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि “श्री गोपाल रावत जी का निधन, मेरे लिए बड़ी व्यक्तिगत क्षति है। वे एक कुशल और योग्य अधिकारी थे। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करें। श्री गोपाल रावत जी के परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”

Exit mobile version