Site icon GAIRSAIN TIMES

सीएम पुष्कर धामी ने फिर कसे नौकरशाहों के पेंच, पौड़ी के डीएम और एसएसपी को बाध्य प्रतिक्षा में रख दिया बड़ा संदेश, परफार्मेंस में किसी भी तरह का समझौता नहीं बर्दाश्त, नौकरशाहों की छोटी तबादला लिस्ट ने सरकार के सख्त रुख को लेकर दिया सख्त मैसेज


देहरादून।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परफार्मेंस को लेकर एक सैट बेंचमार्क तय कर दिया है। परफार्मेंस में किसी भी स्तर से चूक होगी, तो बख्शा कोई नहीं जाएगा, भले ही वो आईएएस हो आईपीएस। डीएम पौड़ी और एसएसपी पौड़ी को हटा कर बाध्य प्रतिक्षा में रख, सीएम पुष्कर ने यही सख्त संदेश पूरी नौकरशाही को दे दिया है। दो टूक साफ कर दिया है कि परफार्मेंस को लेकर किसी भी तरह का कोई समझौता बर्दाश्त नहीं होगा।
सीएम पुष्कर के राज मे सचिवालय हो या जिले, नौकरशाहों के लिए लक्ष्य तय हैं। इन लक्ष्यों को हासिल करने में किसी के स्तर से कोई भी चूक हुई, तो गाज गिरना तय है। पुष्कर धामी जब खुद न सिर्फ पूरा प्रदेश नाप रहे हैं, बल्कि कहीं भी आपदा की स्थिति आने पर खुद मौके पर पहुंच रहे हैं। मोदी स्टाइल में सीएम पुष्कर की दिनचर्या भी अलसुबह शुरू होकर देर रात भी खत्म नहीं होती। जिलों के दौरे करने से लेकर सचिवालय की बैठकों से लेकर सीएम आवास में देर रात तक विकास कार्यों पर मंत्रणा में पुष्कर जुटे रहते हैं।
ऐसे में यदि नौकरशाहों के स्तर से थोड़ी भी आरामतलबी की गई, तो सरकार के स्तर से ऐसे अफसरों को बाध्य प्रतीक्षा में बैठाने में रत्ती भर का समय नहीं लगेगा। शुक्रवार को भी नौकरशाहों के तबादलों की जारी एक छोटी लिस्ट ने सरकार के सख्त रुख को लेकर यही एक बड़ा संदेश दे दिया है।

Exit mobile version