Site icon GAIRSAIN TIMES

सीएम पुष्कर धामी की पहल लाई रंग, उत्तराखंड को केंद्र से मिला दो हजार करोड़ का तोहफा, मुरादाबाद – ठाकुरद्वारा – काशीपुर, मुरादाबाद और काशीपुर बाईपास के कार्यों को मिली मंजूरी


देहरादून।

सीएम पुष्कर धामी की पहल लाई रंग, उत्तराखंड को केंद्र से मिला दो हजार करोड़ का तोहफा, मुरादाबाद – ठाकुरद्वारा – काशीपुर, मुरादाबाद और काशीपुर बाईपास के कार्यों को मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुहिम लगातार रंग ला रही है। केंद्र सरकार से एक के बाद एक उत्तराखंड को तोहफे मिल रहे हैं। विकास योजनाओं के लिए खुलकर बजट मिल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दो हजार करोड़ का बजट मंजूर करने की घोषणा की। इस बजट से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में NH-734 खंड के मुरादाबाद – ठाकुरद्वारा – काशीपुर, मुरादाबाद और काशीपुर बाईपास सहित सेक्शन के सुधार और उन्नयन के कार्य होंगे। सीएम ने 2,006.82 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दिए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सङक परिवहन व राजमार्ग मंत्री श्री नीतिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन विकास के हाईवे से निश्चित रूप से उत्तराखण्ड में पर्यटन और उद्योगों के विकास को बल मिलेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य में कनेक्टीवीटी में अभूतपूर्व काम हुआ है। जिसका लाभ भी राज्य को हो रहा है।

Exit mobile version