सीएम पुष्कर धामी का भूकानून किसी भी दबंग को नहीं देगा किसी की जमीन का रास्ता रोकने की इजाजत, पहली बार भूकानून में किया जा रहा राइट ऑफ वे देने का सख्त प्रावधान, जमीनों पर कब्जे रोकने को बनेगी टास्क फोर्स
देहरादून।
उत्तराखंड में जमीनों के रेट बढ़ने के बाद भूमाफिया, दबंगों के स्तर पर लोगों को परेशान करने की शिकायतें बढ़ी हैं। अब सीएम पुष्कर धामी का भूकानून किसी भी दबंग को किसी की जमीन का रास्ता रोकने की इजाजत नहीं देगा। इसके लिए पहली बार भूकानून में किया जा रहा राइट ऑफ वे देने का सख्त प्रावधान।
भू कानून समिति ने किसी का रास्ता बंद कर जमीन खरीदने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की सिफारिश की है। साफ किया है कि एक्ट में राइट ऑफ वे का सख्त प्रावधान किया जाए। पिछले दिनों में देखा गया है कि भूमाफिया आम लोगों की जमीन से सटी जमीनें खरीद कर उनका रास्ता बंद कर देते हैं। इसके बाद उनकी जमीनों को कौड़यिों के दाम पर खरीदने का प्रयास करते हैं। लोगों को इसके लिए मजबूर किया जाता है। ऐसा न हो, इसके लिए कानूनी रूप से राइट ऑफ वे का प्रवधान जोड़ने पर जोर दिया गया है।
जमीनों का दुरुपयोग रोकने को बनाई जाए टास्क फोर्स
मानकों का उल्लंघन करने पर जमीनों को सरकार में निहित किए जाने का दिया जाए जिम्मा |
समिति ने जमीनों का दुरुपयोग रोकने को टास्क फोर्स बनाने की सिफारिश की है। ये टास्क फोर्स राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक स्तर पर जमीनों पर होने वाले खेल पर नजर रखे। कहीं भी मानकों का उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई करे। नियमों के विपरीत होने वाले काम पर जमीन सरकार में निहित की जाए।