सिलक्यारा उत्तरकाशी/देहरादून
सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने टनल से निकले शर्मिको का मौके पर स्वागत किया l
पहला शर्मिक 07:50 पर बाहर निकला, सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने श्रमिको और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की।
बाहर निकाले जा रहे श्रमिको के परिजन भी हैं टनल में मौजूद।
टनल से बाहर निकाले गए श्रमिकों की प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई मेडीकल कैंप में की जा रही है l