20 दिसंबर को सीएम त्रिवेंद्र का जन्मदिन, डोईवाला की जनता के साथ वर्चुअल ही मनाएंगे जन्मदिन
देहरादून।
सीएम त्रिवेंद्र रावत का 20 दिसंबर को जन्मदिन है। इसके लिए उनकी विधानसभा डोईवाला में एक बड़े कार्यक्रम की पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। अब सीएम के कोरोना पॉजिटिव आने से वे कार्यक्रम में सीधे शामिल नहीं हो पाएंगे। सीएम के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। अब सीएम इस कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता से वर्चुअल ही जुड़ेंगे। कार्यक्रम का आयोजन सैनिक कालोनी नकरौंदा में किया जा रहा है।