Site icon GAIRSAIN TIMES

सीएम त्रिवेंद्र ने डॅक्टरों को वार्ता को बुलाया, सोमवार को अहम बैठक 

सीएम त्रिवेंद्र ने डॅक्टरों को वार्ता को बुलाया, सोमवार को अहम बैठक

देहरादून।

प्रांतीय चिकित्सा संघ की सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र रावत के साथ अहम बैठक होने जा रही है। बैठक सुबह 11 बजे होगी। इसमें उम्मीद जताई जा रही है कि डॉक्टरों की मांगों का हल निकेगा।
डॉक्टर एक दिन की वेतन कटौती को बंद करने की मांग कर रहे हैं। पीजी डॉक्टरों को पूरा वेतन न मिलने पर भी संघ नाराज है। प्रशासनिक अफसरों के बढ़ते हस्तक्षेप का भी विरोध किया जा रहा है। प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ की प्रदेश कार्यकारणी की रविवार को गांधी अस्पताल में हुई बैठक में अभी तक के आंदोलन की समीक्षा की गई। प्रदेश अध्यक्ष डॉ नरेश नपल्च्याल और महामंत्री डॉ मनोज वर्मा ने बताया कि सरकार की ओर से मांगों के निस्तारण की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। तय हुआ कि सीएम से वार्ता और कैबिनेट की बैठक तक काली पट्टी बांधकर कार्य किया जाएगा। इसके बाद भी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती तो आंदोलन तय है। बैठक में डॉ प्रवीण पंवार, डॉ प्रताप रावत, डॉ एसएन सिंह, डॉ पंकज सिंह, डॉ पीयूष त्रिपाठी, डॉ सुधीर पांडेय डॉ राम प्रकाश, डॉ मेघना असवाल मौजूद रहे।

Exit mobile version