Site icon GAIRSAIN TIMES

सीएम त्रिवेंद्र विरोधियों को अब सीधे पीएम मोदी ने दिया जवाब, त्रिवेंद्र की थपथपाई पीठ, जल जीवन मिशन में एक रुपये में कनेक्शन देने के फैसले की सराहना

सीएम त्रिवेंद्र विरोधियों को अब सीधे पीएम मोदी ने दिया जवाब, त्रिवेंद्र की थपथपाई पीठ, जल जीवन मिशन में एक रुपये में कनेक्शन देने के फैसले की सराहना

देहरादून।

त्रिवेंद्र सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने वालों को अब सीधे पीएम नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है। इससे पहले भी कई मौकों पर केंद्र सरकार ने त्रिवेंद्र के कामकाज की सराहना की, इसके बाद भी विरोधी साजिश में लगे रहे। अब सीधे पीएम मोदी के सामने आकर सीएम त्रिवेंद्र की पीठ थपथपाने से विरोधियों को सांप सूंघ गया है। पीएम मोदी ने न सिर्फ नमामि गंगे में रिकॉर्ड समय मे एसटीपी प्लांट का काम पूरा करने में पीठ थपथपाई, बल्कि जल जीवन मिशन में सिर्फ एक रुपये में कनेक्शन देने के फैसले को साहसिक और दृढ़ संकल्प वाला फैसला करार देते हुए जमकर सराहना की। सीएम त्रिवेंद्र के कामकाज को लेकर पीएम मोदी की इस तारीफ से त्रिवेंद्र विरोधियों की नींद उड़ गई है।
प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन में 1 रूपए में कनेक्शन के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की सराहना की। कहा कि जल जीवन मिशन में उत्तराखण्ड सरकार एक कदम आगे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पानी की महत्ता को माता-बहनों से अधिक कौन समझ सकता है। हमने जल से जुड़े मंत्रालयों को एक कर जलशक्ति मंत्रालय का गठन किया। जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल का लक्ष्य लिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार एक कदम और आगे बढ़ी है। उन्होंने केवल एक रूपए में पानी का कनेक्शन देने का बीड़ा उठाया है। वर्ष 2022 तक हर घर नल से जल देने का लक्ष्य रखा गया है। उत्तराखण्ड में कोरोना काल में भी पिछले 4-5 माह में 50 हजार परिवारों को पानी का कनेक्शन दिया गया है जो कि उत्तराखण्ड सरकार के संकल्प को दर्शाता है। 

Exit mobile version