अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर हटाए गए सीएमएस ऋषिकेश, सीएम की बैठक में भी ऋषिकेश अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर उठे थे सवाल, मुख्य सचिव के निरीक्षण के दौरान भी पाई गईं थी खामियां, गांधी अस्पताल अटैच 

0
114

अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर हटाए गए सीएमएस ऋषिकेश, सीएम की बैठक में भी ऋषिकेश अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर उठे थे सवाल, मुख्य सचिव के निरीक्षण के दौरान भी पाई गईं थी खामियां, गांधी अस्पताल अटैच

देहरादून।

उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में अव्यवस्थाओं पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एनएस तोमर को हटा दिया गया है। उन्हें जिला चिकित्सालय गांधी अस्पताल देहरादून अटैच किया गया। उनके स्थान पर सर्जन डा. विजयेश भारद्वाज को उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का चार्ज अतिरिक्त रूप से दिया गया है।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य की समीक्षा बैठक में ऋषिकेश अस्पताल की अव्यवस्थाओं का जिक्र हुआ था। इसके साथ ही मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने भी ऋषिकेश क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं को सही नहीं पाया था। इसी के बाद से अस्पताल में बड़े बदलाव की चर्चाएं चलने लगी थी। अटैचमेंट के दौरान डा. एनएस तोमर का वेतन जिला चिकित्सालय देहरादून से जारी होगा।

मुख्य सचिव ने ऋषिकेश अस्पताल का निरीक्षण किया था। वहां कई अव्यवस्थाएं मिली थी। उनके निरीक्षण नोट में इन अव्यवस्थाओं का भी जिक्र किया गया था। इस पर सीएमएस को हटा का जिला अस्पताल, गांधी अस्पताल अटैच करने का निर्णय लिया गया है।
अमित नेगी, सचिव स्वास्थ्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here