Site icon GAIRSAIN TIMES

सीएम का आज दिल्ली प्रवास, बढ़ी राजनीतिक हलचल, मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही राज्यसभा टिकट पर भी लगेगी मुहर 

सीएम का आज दिल्ली प्रवास, बढ़ी राजनीतिक हलचल, मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही राज्यसभा टिकट पर भी लगेगी मुहर

देहरादून।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत बुधवार को दिल्ली रवाना हो रहे हैं। सीएम के दिल्ली दौरे से राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की फिर चर्चा तेज हो गई। सीएम के दिल्ली दौरे को मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही राज्यसभा टिकट को लेकर भी केंद्र के साथ विचार मंथन से जोड़ कर देखा जा रहा है। पहले नवरात्र में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा थी। अब नौ नवंबर को राज्यसभा सीट पर चुनाव के तत्काल बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा है। मंत्रिमंडल में जहां नये चेहरे शामिल होंगे, वहीं कुछ पुराने चेहरों को ड्राप भी किया जा सकता है। खासतौर पर ऐसे मंत्री, जिनके विभागों में बेहतर नतीजे नहीं आ सके। या फिर ऐसे मंत्री, जिनके विभागों में हुए विवादों का असर सरकार की साख पर पड़ा। इन्हें बदल कर भी सरकार एक बड़ा संदेश और सरकार में एक नएपन का अहसास करा सकती है।

Exit mobile version