वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस का डीजी ऑफिस पर प्रदर्शन, युवाओं की 18 प्लस वैक्सीन व ब्लैक फंगस के इंजेक्शन कमी पर अफसरों को घेरा, स्वास्थ्य महानिदेशक का किया घेराव, जल्द कमी दूर होने का दिया गया आश्वासन 

0
46

वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस का डीजी ऑफिस पर प्रदर्शन, युवाओं की 18 प्लस वैक्सीन व ब्लैक फंगस के इंजेक्शन कमी पर अफसरों को घेरा, स्वास्थ्य महानिदेशक का किया घेराव, जल्द कमी दूर होने का दिया गया आश्वासन

देहरादून।

राज्य में 18 प्लस और ब्लैक फंगस की वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस ने स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय पर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। डीजी हेल्थ ने वैक्सीन की कमी को स्वीकारते हुए ब्लैक फंगस के 15000 ऐम्फोटेरिसिन इंजेक्शन रात तक पहुंचने का आश्वासन दिया।
वैक्सीन की कमी को लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक के सहस्त्रधारा रोड स्थित दफ्तर पहुंच कर विरोध जताया। धरना देने के साथ ही डीजी का घेराव भी किया। कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आज पूरे राज्य में अट्ठारह प्लस आयु वर्ग का कोविड टीकाकरण पूरी तरह ठप्प पड़ा है। राजधानी देहरादून समेत पूरे प्रदेश में टीकाकरण केंद्रों में लोग धक्के खा रहे हैं। किंतु सभी जगह टीका समाप्त का नोटिस चस्पा हो रखा है।
कहा कि अभी तक राज्य में बामुश्किल दो प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग पाई है और अगर इसी गति से टीकाकरण हुआ तो अगले तीन वर्षों तक टीका नहीं हो पाएगा। कहा कि केंद्र सरकार ने टीकाकरण की सारी जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर डाल कर अपना पल्ला झाड़ लिया है। राज्य सरकारें टीका मंगाने में नाकाम साबित हो रही हैं और भुगतना जनता को पड़ रहा है।
कहा कि ब्लैक फंगस, व्हाइट फंगस व येलो फंगस ने पूरे राज्य में दहशत फैला रखी है। लगातार इसके मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि हमारी तैयारी पुख्ता है किंतु आलम यह है कि आज भी मरीज तड़प रहे हैं। बिना इंजेक्शन के और उनके तीमारदार भटक रहे हैं। डीजी हेल्थ ने बताया कि वास्तव में अट्ठारह प्लस का टीका समाप्त हो चुका है और अभी वे निश्चित तौर पर यह नहीं बता सकती कि वैक्सीन कब आएगी। किन्तु एक लाख बासठ हज़ार जून के दूसरे सप्ताह तक आ सकती है। ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की स्थिति पर उन्होंने फोन पर ड्रग कंट्रोलर से पूछा तो ड्रग कॉंट्रोलर की सूचना पर उन्होंने बताया कि देर रात तक पंद्रह हजार ऐम्फोटेरीसीन इंजेक्शन आ जाएंगे। फिर इनकी कमी नहीं होगी।
कहा कि जब सरकार ने ब्लैक फंगस के इलाज के लिए अस्पतालों को सूचीबद्ध कर अधिकृत कर दिया है तो दवा व इंजेक्शन मरीज के नाम से सीधे अस्पताल को उपलब्ध कराएं जाएं। विरोध जताने वालों में विकास नेगी, ललित भद्री, महेश जोशी, उदयवीर पंवार, संदीप चमोली, नवनीत कुकरेती आदि मौजूद रहे।

अगली बार बोरी बिस्तर लेकर आएंगे
धस्माना ने कहा कि इतने दिनों बाद भी सरकार व स्वास्थ्य विभाग स्थितियों को नियंत्रण में नहीं कर पाया है। अगर शीघ्र स्थितियां को काबू में नहीं किया गया तो वे अब एक घण्टे का धरना नहीं बोरी बिस्तर ले कर अनिश्चितकालीन धरना लगाने को मजबूर हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here