Site icon GAIRSAIN TIMES

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी बोली, युवाओं को नौकरी से निकाल बेरोजगार कर रही सरकार, 21 युवाओं को नौकरी से निकाले जाने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल 

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी बोली, युवाओं को नौकरी से निकाल बेरोजगार कर रही सरकार, 21 युवाओं को नौकरी से निकाले जाने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

देहरादून।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने युवाओं को नौकरी से निकाले जाने पर सवाल उठाए हैं। कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी से निकाल बेरोजगार कर रही है।
उन्होंने कहा कि एक ओर जहां राज्य सरकार का काम रोजगार सृजन का और रोजगार देने का होना चाहिए, वहीं नई सरकार में लगातार लोगों का रोजगार छीना जा रहा है। त्रिवेंद्र काल में नौकरी पर लगे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्हें सिलसिलेवार तरीके से इस कोरोना महामारी के संवेदनशील दौर में नोटिस थमाया जा रहा है। नोटिस में नौकरी से निकाले जाने की कोई ठोस वजह नहीं बताई गई है। दरअसल अगस्त 2020 में दो साल के लिए हुए एक अनुबंध के तहत बेसिल को राज्य सरकार के साथ ही मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया में ब्रांडिंग का काम सौंपा गया। बेसिल ने इस प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली की एक कंपनी टीआईएस को काम सौंपा। जिसमें 21 कर्मचारियों की नियुक्ति हुई। ये तब हुआ जबकि यह मामला सीधे मुख्यमंत्री से जुड़ा हुआ है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह के पास राज्य के सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी भी है। कहा कि ये नियुक्तियां पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के कार्यकाल में हुई थी। सिर्फ इस वजह से इन कर्मचारियों की निष्ठा और लॉयल्टी पर प्रश्न चिन्ह लगाना औचित्यपूर्ण नही है। बिना कोई गलती के सभी 21 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का नोटिस दिया गया है। ययह भी कहा जा रहा है कि एजेंसियों से कमीशन लिए जाने के खेल के चलने के कारण सरकार ने यह निर्णय लिया। दसौनी ने राज्य सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा।

Exit mobile version