Site icon GAIRSAIN TIMES

रुडकी देवबंद रेलवे लाइन का निर्माण जल्द होगा पूरा

रुडकी देवबंद रेलवे लाइन का निर्माण जल्द होगा पूरा
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
रुडकी देवबंद रेलवे लाइन का निर्माण अब जल्द पूरा होगा। इसके लिए यूपी के देवबंद के 14 गांवों की भूमि का अधिग्रहण जल्द होगा। उत्तराखंड सरकार ने तय किया है कि राज्यांश के रूप में 50 करोड़ रुपये रेलवे को दिए जाएंगे।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने रुड़की देवबंद रेलवे लाइन की समीक्षा करते हुए जल्द इस दिशा में कार्रवाई के निर्देश दिए। यूपी के देवबंद के 14 गांवों के भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये पत्र भेजा जा रहा है। इस योजना में उत्तर प्रदेश राज्य के 14 गांव आते हैं जिनमें से 12 गांवों में अभी अधिग्रहण के प्रकरण लम्बित हैं। मुख्य सचिव ने हरिद्वार डीएम सी. रविशंकर को मुआवजे के मामलों के निस्तारण के लिए रिटायर्ड सीनियर आईएएस अधिकारी को आर्बिट्रेटर के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव सरकार को भेजने केा कहा। 17 अगस्त को एक बार फिर से बैठक की जाएगी।
वर्तमान में रेल लाइन देवबंद से सहारनपुर होकर रूड़की आती है। इस दूरी को कम करने के लिये 27.45 किलोमीटर लंबी रूड़की-देवबंद रेल लाइन बनाई जा रही है। वर्ष 2017-18 में के स्टीमेट के अनुसार इस प्रोजेक्ट की लागत परियोजना की लागत 791 करोड़ है। बैठक में सचिव परिवहन शैलेश बगोली,अपर सचिव नियोजन मेजर योगेन्द्र सिंह, हरिद्वार डीएम सी रविशंकर भी ऑनलाइन शामिल हुए।

Exit mobile version