Site icon GAIRSAIN TIMES

जिला सहकारी बैंकों की भर्ती में गड़बड़ी हुई, तो होगी सख्त कार्रवाई, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने दिए निर्देश

जिला सहकारी बैंकों की भर्ती में गड़बड़ी हुई, तो होगी सख्त कार्रवाई, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने दिए निर्देश


देहरादून।

सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जिला सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती में किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत आने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा कि पूरे प्रदेश में 350 पदों पर वर्ग चार की भर्ती की जा रही है। इसमें पारदर्शिता से सरकार इंटरव्यू कराएगी। यदि किसी जिला सहायक निबंधक व बैंक के महाप्रबंधक के स्तर से भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत आई, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सरकार ने पहले भी जिला सहकारी बैंकों में आईबीपीएस के माध्यम से लिपिक, मैनेजर की भर्ती पारदर्शिता से कराई। इस बार भी शत प्रतिशत पारदर्शी तरीके से वर्ग चार की भर्ती होगी।
सोमवार को निबंधक सहकारी समिति उत्तराखंड मुख्यालय एवं निबंधक कार्यालय सभागार कक्ष का मियांवाला देहरादून में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राज्य में 670 सहकारी समितियों का मार्च तक कंप्यूटराइजेशन का काम पूरा हो जाएगा। 13 जिला मुख्यालय में ऋण वितरण का कार्यक्रम होगा। उसमें मुख्यमंत्री भाग लेंगे। राज्य में डीसीबी की 72 नई शाखाएं खोली जाएंगी। 670 सहकारी समितियों में कृषि ऋण मेले लगेंगे। इसमें सांसद, विधायक, ब्लाक प्रमुख और जनप्रतिनिधि उद्घाटन करेंगे।
सहकारिता मंत्री ने कहा की मार्च 2020 तक नए सहकारिता निबंधक भवन का भूमि पूजन हो जाएगा। यह भवन भी बड़ी मेहनत से बनाया गया है। इसमें आधुनिक ढंग से डिजिटल सभागार कक्ष बनाया गया है। कोरोना काल में निबंधक सभी जनपदों के एआर और जीएम से सीधे लाइव जुड़ कर समीक्षा बैठक कर सकते हैं।
लोकार्पण समारोह में उपसभापति उत्तराखंड राज्य सहकारिता परिषद हयात सिंह मेहरा, उत्तराखंड कॉर्पोरेशन रेशम फेडरेशन के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के प्रदीप चौधरी, उत्तराखंड आवास एवं निर्माण सहकारी संघ के चेयरमैन उपेंद्र चौधरी ने मंत्री जी ऐतिहासिक कामों की प्रशंसा की। कहा कि मंत्री जी ने सहकारिता विभाग को ऊंचाइयों में ले जाकर गांव के किसानों का भला किया है। तमाम योजनाएं ग्रामीणों और किसानों के लिए बनाई जा रही है। निबंधक उत्तराखंड सहकारिता समिति बीएम मिश्र ने विभाग की प्रगति बताते हुए कहा कि सहकारिता का भवन बन जाने से लोगों को भटकना नहीं होगा।
लोकार्पण समारोह का संचालन उपनिबंधक एमपी त्रिपाठी ने किया। अपर निबंधक आनंद शुक्ल ने सभी सरकारी संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। अपर निबंधक ईरा उप्रेती ने अतिथियों का स्वागत किया। समीक्षा बैठक में हयात सिंह मेहरा चौधरी, अजीत सिंह, डीसीबी देहरादून के चेयरमैन अमित शाह, डीसीबी टिहरी के चेयरमैन सुभाष रमोला, उपेंद्र चौधरी डीसीबी उत्तरकाशी के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत डीसीबी उधमसिंहनगर के कार्यवाहक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह रावत निबंधक श्री बीएम मिश्र अप निबंधक ईरा उप्रेती, अपर निबंधक आनंद शुक्ल, उपनिबंधक एमपी त्रिपाठी, उपनिबंधक मान सिंह सैनी, उपनिबंधक रमिन्द्री मन्द्रवाल, जीएम डीसीबी देहरादून वंदना श्रीवास्तव, जीएम कोटद्वार मनोज कुमार, जीएम नैनीताल श्री प्रकाश चंद्र दुमका , जीएम पिथौरागढ़ मनोहर सिंह भंडारी, जीएम अल्मोड़ा नरेश चंद्र, जीएम उधमसिंहनगर राम अवध , जीएम रुड़की हरिद्वार सी के कमल, जी एम उत्तरकाशी सुरेश नपलच्याल, जीएम चमोली रामपाल सिंह, जिला सहायक निबंधक अल्मोड़ा रणजीत सिंह राणा, जिला सहायक निबंधक देहरादून राजेश चौहान, जिला सहायक निबंधक उत्तरकाशी नरेंद्र सिंह रावत, जिला सहायक निबंधक पौड़ी महेश लाल टम्टा, जिला सहायक निबंधक चंपावत सुरेश पाल, जिला सहायक निबंधक रुद्रप्रयाग योगेश्वर प्रसाद जोशी, जिला सहायक निबंधक बागेश्वर एमएस मार्तोलिया, जिला सहायक निबंधक उधमसिंहनगर हरीश चंद्र खंडूड़ी, जिला सहायक निबंधक नैनीताल डीएम मनराल, जिला सहायक निबंधक चमोली राकेश लाल, जिला सहायक निबंधक पिथौरागढ़ मनोज पुनेठा समेत सहकारिता के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version