सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत बोले, आंदोलन में शामिल बाहरी लोगों से मची अफरातफरी, सरकार करा रही है मजिस्ट्रेटी जांच
देहरादून।
देवलीखाल में हुए लाठीचार्ज को लेकर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। इस आंदोलन में कुछ अन्य लोग शामिल हुए। जिनके कारण अफरातफरी की स्थिति पैदा हुई। इसी को ध्यान में रखते हुए मजिस्ट्रेट जांच कराई जा रही है, जो दस दिन में पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा पहले ही दिन से पूरी तरह स्पष्ट है। स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत घोषणा कर चुके हैं कि हर ब्लॉक तक डेढ़ लेन सड़क तैयार होगी। वे स्वयं तीन बार लोगों से बात कर चुके हैं। सीएम से भी बात कराई गई। इसके बावजूद आंदोलन में शामिल कुछ लोगों के कारण स्थिति बिगड़ी।