सहकारिता के सात अफसरों पर निलंबन की तलवार, 15 दिन का अल्टीमेटम, निलंबन से वसूलना होगा करोड़ों का बकाया ऋण, रिटायर ब्रांच मैनेजर भी निशाने पर, वसूली न हुई, तो संपत्ति से होगी वसूली, उप निबंधक ने दरकिनार किया कर्मचारी संगठनों का दबाव 

0
219

सहकारिता के सात अफसरों पर निलंबन की तलवार, 15 दिन का अल्टीमेटम, निलंबन से वसूलना होगा करोड़ों का बकाया ऋण, रिटायर ब्रांच मैनेजर भी निशाने पर, वसूली न हुई, तो संपत्ति से होगी वसूली, उप निबंधक ने दरकिनार किया कर्मचारी संगठनों का दबाव

देहरादून।

ऋण वितरण में गड़बड़ी, फर्जी ऋण वितरण, सरकारी रियायती ऋण का लाभ लाभार्थियों तक न पहुंचाने समेत बकाया वसूली में लापरवाही पर कार्रवाई जारी है। कर्मचारी संगठनों के कार्य बहिष्कार की चेतावनी को दरकिनार कर बुधवार को भी दो उप महाप्रबंधक और पांच ब्रांच मैनेजरों को करोड़ों की एनपीए वसूली को 15 दिन का समय दिया है। इस समय में 50 प्रतिशत बकाया वसूल न होने पर सीधे सातों लोगों को निलंबित कर दिया जाएगा।
उप निबंधक मान सिंह सैनी ने कोटद्वार में हुई बैठक में ऋण वसूली की समीक्षा की। उप निबंधक ने बताया कि मौजूदा समय में उप महाप्रबंधक डीसीबी देहरादून मुखराम प्रसाद और उप महाप्रबंधक डीसीबी हरिद्वार चंद्रमोहन ने वर्ष 2011 से 2015 के बीच 3.06 करोड़ का ऋण बांटा। जो आज तक वसूल नहीं हो पाया है। इन दोनों अफसरों को तत्काल प्रभाव से पौड़ी शाखा से अटैच करते हुए 15 दिन का समय दिया गया है। इसी तरह पौड़ी में मौजूदा ब्रांच मैनेजर रविंद्र सिंह रावत, देवेंद्र प्रताप सिंह, गजेंद्र कुमार सिंह, बसु भंडारी, यशपाल सिंह नेगी ने 2010 से 2015 के बीच 10.95 करोड़ का ऋण बांटा। जो एनपीए हो गया है। उप निबंधक ने बताया कि यदि इन सातों अफसरों ने 15 दिन के भीतर 50 प्रतिशत ऋण न वसूला, तो इन्हें तत्काल 16 वें दिन निलंबित कर दिया जाएगा। शेष 50 प्रतिशत मार्च तक वसूलना होगा।
बैठक में एनपीए ऋण वसूली का प्रतिशत कम होने पर नाराजगी जताई गई। स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन ब्रांच मैनेजरों के कार्यकाल के दौरान बांटे गए ऋण एनपीए की श्रेणी हैं, उनकी वसूली को तत्कालीन शाखा प्रबंधक और समिति सचिवों को निर्देश दिए। एनपीए ऋण वसूली को विशेष अभियान चलाया जाए। समिति सचिवों को निर्देश दिए कि प्रति समिति 100 नवीन केसीसी फरवरी तक बांटने के निर्देश दिए।

संपत्ति से होगी वसूली
उप निबंधक ने बताया कि रिटायर ब्रांच मैनेजर आनंद कुमार गुप्ता और गोपेंद्र कुमार वर्मा द्वारा बांटे गए 6.60 करोड़ ऋण एनपीए हो गया है। ऋण वसूली को लेकर इन रिटायर ब्रांच मैनेजरों को 15 दिन में ऋण वसूली को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। ऋण वसूल न होने पर इन रिटायर अफसरों की संपत्ति से वसूली होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here