Site icon GAIRSAIN TIMES

कोरोना: होम आइसोलेशन में देना होगा दवाओं का ये पैकज, ये है दवाएं और आदेश

कोरोना: होम आइसोलेशन में देना होगा दवाओं का ये पैकज, ये है दवाएं और आदेश


देहरादून।


कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ड्रग विभाग की ओर से दवाओं को लेकर एक आदेश केमिस्ट एसोसिएशन के लिए जारी किया गया है। इस आदेश के तहत कहा गया है कि की होम आइसोलेशन में रहने वाला जो व्यक्ति अगर केमिस्ट के पास आता है तो उसको दवा का यह पैकेज देना होगा। साथ ही इन दवाओं के नाम अपनी दुकान में चस्पा करना होगा।
सहायक ड्रग कंट्रोलर एसएस भंडारी ने बताया कि कोरोना काल के चलते राज्य में जो भी लोग होम आइसोलेशन होंगे, तो उनके लिए दवाओं का एक पैकज बनाया गया है। जो कि केमिस्ट की दुकान में जाने पर मिलेगा। मेडिकल संचालकों को साफ कह दिया कह दिया गया है कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को इन दवा का पूरा पैकेज देना होगा। आधी अधूरी दवा नहीं देनी होगी। इसके लिए राज्य की मेडिकोज में इस बाबत से जुड़ी जानकारी चस्पा करने का काम शुरू कर दिया गया है। मेडिकोज संचालकों से कहा कि इन दवाओं को स्टॉप पर्याप्तमात्रा में अपने पास रखें ताकि होम आइसोलेशन में रहे लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना आ पाए।

Exit mobile version