Site icon GAIRSAIN TIMES

राज्य में कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा पहुंचा 200, 495 नये मरीज

कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा पहुंचा 200, 495 नये मरीज
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
राज्य में कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा 200 पहुंच गया है। रविवार को 495 कोरोना पॉजिटिव के नये मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव की संख्या 15124 पहुंच गई है। ऋषिकेश एम्स में भर्ती दो, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो, उत्तरकाशी जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हुई। 10480 ठीक हुए हैं। नये केस में यूएसनगर में 249, चार अल्मोड़ा, छह बागेश्वर, नौ चमोली, चार चम्पावत, 66 देहरादून, 106 हरिद्वार, 14 नैनीताल, 18 पौड़ी, तीन पिथौरागढ़, 10 रुद्रप्रयाग, छह टिहरी में कोरेाना पॉजिटिव केस पाए गए। अभी भी 4389 एक्टिव केस मौजूद हैं। रविवार को 5329 सैंपल जांच को भेजे गए। 12 हजार सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकि है। राज्य में डबलिंग रेट 25 दिन, रिकवरी रेट 70 प्रतिशत, संक्रमण दर 5.25 प्रतिशत पहुंच गई है।

Exit mobile version