सभी अस्पतालों में हो सकेगा कोरोना का इलाज, ऊर्जा के तीनों निगमों के प्रबंधन ने किए आदेश, इम्पेनेलमेंट से बाहर के अस्पतालों में भी मिलेगा लाभ
देहरादून।
ऊर्जा के तीनों निगमों के कर्मचारियों, पेंशनर्स, पारिवारिक पेंशनर्स का कोरोना का इलाज किसी भी अस्पताल में हो सकेगा। तीनों निगमों में इम्पेनेलमेंट से बाहर के अस्पतालों में भी इलाज हो सकेगा। इन अस्पतालों के मेडिकल बिलों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति हो सकेगी।
अभी तक ऊर्जा के तीनों निगमों में कर्मचारी, पेंशनर्स को इम्पेनेलमेंट से बाहर के अस्पतालों में इलाज कराने पर मेडिकल बिलों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति नहीं हो पा रही थी। इसे लेकर तीनों निगमों के प्रबंधन कर्मचारी संगठनों के निशाने पर थे। लंबे समय से मांग की जा रही थी कि राज्य के भीतर और बाहर कहीं भी प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज कराने पर मेडिकल बिलों का भुगतान किया जाए। कर्मचारी संगठनों का तर्क था कि सभी इम्पेनेलमेंट अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण कर्मचारियों, पेंशनर्स को दूसरे अस्पतालों में भी इलाज कराना पड़ रहा है। इन अस्पतालों के बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है। कर्मचारियों की इस समस्या का तीनों निगमों ने मंगलवार को समाधान कर दिया। तीनों निगमों ने विधिवत आदेश जारी कर साफ कर दिया है कि अब सभी अस्पतालों के बिलों का भुगतान हो सकेगा।
उपनल कर्मचारियों ने भी मांगा लाभ
विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने भी उपनल कर्मचारियों के लिए भी यही सुविधा देने की मांग की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कवि ने कहा कि उपनल कर्मचारी ही ऑफिस और फील्ड संभाले हुए हैं। ऐसे में इन उपनल कर्मचारियों को भी सुविधा का लाभ दिया जाए।