निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने संगठन विस्तार को तय किए संयोजक
देहरादून।
राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने संगठन विस्तार, जिला स्तर के चुनाव संपन्न कराने को संयोजक नियुक्त कर दिए हैं। महासचिव वीएस रावत ने बताया कि महासंघ के मंडल, जिला स्तर पर चुनाव किए जाने हैं। इसे देखते हुए कुमाऊं मंडल के लिए दिनेश गुरुरानी, गढ़वाल मंडल के लिए विजय प्रसाद खाली को संयोजक मनोनित किया गया है। 30 जनवरी तक मंडल और जिला स्तर पर चुनाव कराए जाएंगे।