Site icon GAIRSAIN TIMES

नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, ड्रग डिपार्टमेंट ने पकड़ी जब्त की नकली दवाएं

नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, ड्रग डिपार्टमेंट ने पकड़ी जब्त की नकली दवाएं
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
उत्तराखंड के ड्रग डिपार्टमेंट ने शनिवार रात पुलिस के साथ मिलकर रुड़की के सालियर में बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली दवाएं बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। नकली दवा की एक फैक्ट्री को पकड़ा है। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली दवाएं बरामद की है।
रुड़की में अब तक एक दर्जन से ज्यादा नकली दवा के सौदागरों को विभाग सलाखों के पीछे पहुँचाने का काम कर चुका है। उत्तराखंड में रुड़की पिछले कुछ सालों में नकली दवा बनाने के लिए जन्नत साबित हो रहा था। पूर्व में विभागीय अफसरों की लापरवाही के चलते यह शहर लगातार देशभर में नकली दवा के गोरखधंधे के रूप में प्रचारित हो रहा है। पिछले दिनों में यहां ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है जिससे नकली दवा के सौदागरों में हड़कंप मचा है।
बीती रात भी रुड़की के सालियर में पुलिस अफसरों, एडीसी एसएस भंडारी, एसआईडी नीरज कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा और पुलिस थानाध्यक्ष की अगुवाई में टीमों ने सालियर में गोपनीय सूचनाओं के बाद एक नकली दवा बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा। माधोपुर सलियर में वीपी फार्मा के नाम से नकली दवाओं के साथ इसके मालिक प्रवीण त्यागी व उसके साथी को गिरफ्तार कर गंगनहर थाने में लाया गया। पुलिस विभाग व औषधि विभाग की टीम ने उक्त कंपनी पर देर रात छापा मारा जिस पर मौके से लोसर एच, टॉरेंट फार्मा की दवा बिना अनुमति बनाई जा रही थी। इसी तरह जिफी 200 सिफॉक्सीन टेबलेट, विक्टोरियस हेल्थ केअर की सिफेक्सीन भी बरामद गई। ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा ने मौके से मिली दवाओं के सैंपल भी लिए।

Exit mobile version