Site icon GAIRSAIN TIMES

कोरोना के कारण लटके सीपीयू के इंटरव्यू

कोरोना के कारण लटके सीपीयू के इंटरव्यू
देहरादून। कोरोना के कारण सीपीयू के लिए होने वाले इंटरव्यू निरस्त कर दिए गए हैं। होमगार्ड की ट्रेनिंग और भर्ती भी रोक दी गई है। चार मैदानी जिलों में सिटी पेट्रोल यूनिट(सीपीयू) को सात सितंबर को यातायात मुख्यालय में इंटरव्यू होने थे। करीब तीन सौ पुलिसकर्मियों ने आवेदन किया। पुलिस विभाग में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के चलते शनिवार को इंटरव्यू कैंसिल करने का फैसला लिया गया। यातायात निदेशक केवल खुराना ने बताया कि चार मैदानी जिलों में चार साल से सीपीयू में डटे 126 पुलिसकर्मियों को हटाया जाना है। पहले अप्रैल में इनकी जगह नए पुलिसकर्मियों को तैनात करना था। लेकिन लॉकडाउन के चलते नहीं हो पाया। अब इंटरव्यू से पहले बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण पाया जा रहा है। ऐसे में साल सितंबर को होने वाले इंटरव्यू टाल दिए गए हैं। ताकि संक्रमण और ना फैले। फिलहाल हटाए जाने वाले पुलिसकर्मी ही सीपीयू में काम करते रहेंगे। वहीं होमगार्ड में हाल में भर्ती हुए करीब चार सौ से ज्यादा स्वयं सेवकों की ट्रेनिंग भी कोरोनो के चलते टाल दी गई है। इसके अलावा करीब चार सौ पदों पर होने वाली भर्ती भी टाल दी गई है। क्योंकि खेल और फिजिकल एक्टिविटी से जुड़ी कोई गाइड लाइन सरकार ने जारी नहीं की।

Exit mobile version