Site icon GAIRSAIN TIMES

प्रमोशन में देरी से इंजीनियर नाराज, जल निगम में जेई से ऐई, ऐई से एक्सईएन के नहीं हुए प्रमोशन 

प्रमोशन में देरी से इंजीनियर नाराज, जल निगम में जेई से ऐई, ऐई से एक्सईएन के नहीं हुए प्रमोशन

देहरादून।

जल निगम में प्रमोशन में देरी से इंजीनियर नाराज हैं। वरिष्ठता सूची के इंतजार और खाली पदों पर प्रमोशन न होने के लिए सीधे प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया।
जल निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष रामकुमार और महासचिव अजय बेलवाल ने कहा कि प्रमोशन लंबे से डंप पड़े हैं। जबकि पद रिक्त पड़े हैं। इसके बाद भी प्रमोशन नहीं किए जा रहे हैं। इससे इंजीनियरों में आक्रोश व्याप्त है। इसके साथ ही प्रभारी व्यवस्था में जिन्हें प्रभार दिया गया है, उसमें भी गड़बड़ी की गई है। कई वरिष्ठों को छोड़ते हुए जूनियरों को एक्सईएन का चार्ज दे दिया गया है। इस पर भी संघ को रोष है। इससे वरिष्ठ इंजीनियरों का मनोबल प्रभावित हो रहा है।

Exit mobile version