Site icon GAIRSAIN TIMES

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय दौरे पर रविवार को दून पहुंचे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय दौरे पर रविवार को दून पहुंचे

जीटी रिपोर्टर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दिवसीय दौरे पर रविवार को दून पहुंचे , उन्होंने उत्तराखंड पहुंचते ही ऐलान कर दिया है कि उनकी सरकार हर महीने 300यूनिट बिजली फ्री देगी।

केजरीवाल ने कहा कि मैं बिजली के क्षेत्र में चार बातों की गारंटी देकर जा रहा हूं।

  1. दिल्ली की तरह उत्तराखंड में हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे।
  2. हमारे कार्यकर्ता घर-घर जा रहे हैं और ऐसे बिजली बिल देखने को मिले जो गलत हैं, लिहाजा पुराने बिल माफ किए जाएंगे।
  3. उत्तराखंड में 24 घंटे बिजली देंगे।
  4. उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल सुबह करीब साढ़े दस बजे जौलीग्रांट पहुंचे। आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर और कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल का जोरदार स्वागत किया।
Exit mobile version