Site icon GAIRSAIN TIMES

कोरोना के कारण बेरोजगार हुए लोगों को दस हजार रुपये महीना भत्ता देने की मांग, उक्रांद ने मांगा विशेष राज्य का दर्जा और ग्रीन बोनस, बड़े बांधों का किया विरोध 

कोरोना के कारण बेरोजगार हुए लोगों को दस हजार रुपये महीना भत्ता देने की मांग, उक्रांद ने मांगा विशेष राज्य का दर्जा और ग्रीन बोनस, बड़े बांधों का किया विरोध

देहरादून।

उत्तराखंड क्रांति दल ने उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की। कहा कि बड़े बांधों को हमेशा विरोध किया जाएगा। इसकी एवज में केंद्र सरकार को उत्तराखंड को ग्रीन बोनस देकर भरपाई करनी चाहिए। कोरोना के कारण बेरोजगार हुए लोगों को दस हजार रुपये महीना भत्ता दिए जाने की मांग की।
केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि प्रदेश में बीस वर्षों में मंत्रियों व विधायकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन विकास के नाम पर दिखाने को कुछ नहीं है। कहा कि आगामी वर्ष चुनावी वर्ष है। ऐसे में दल अब जनता के बीच आक्रामक रूप से जाएगा। क्योंकि बीस वर्षों में राज्य की हालत पूर्व की भांति है। क्योंकि भाजपा, कांग्रेस ने आंदोलनकारियों के सपनों को पूरी तरह चकनाचूर कर दिया है।
संरक्षक काशी सिंह ऐरी ने कहा कि पलायन रोकने को सरकार ने पलायन आयोग का गठन किया, लेकिन वह आयोग खुद ही पलायन कर गया है। कोरोना महामारी में राज्य के बाहर काम करने वालों की नौकरी छूटी और वह अपने गांव वापस आ गए। यहां भी उन्हें आज तक स्वरोजगार नहीं मिला। जो चिंताजनक है। सरकार प्रतिमाह ऐसे लोगों को दस हजार रूपये भत्ता दे। बावजूद इसके अभी तक सरकार की ओर से इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। कहा कि श्रीनगर गढ़वाल में मेडिकल कालेज व दो सौ बेडों का अस्पताल है। लेकिन अल्ट्रासाउंड मशीन तक नहीं है। राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली व पानी की व्यवस्था को सुचारू करने की जरूरत है।
पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि पंचेश्वर बांध से बडी त्रासदी को आमंत्रण दिया जा रहा है और इसका विरोध किया जायेगा। दल शुरू से ही बड़े बांधों का विरोधी रहा है। केन्द्र सरकार को राज्य को विशेष राज्य का दर्जा व ग्रीन बोनस देना चाहिए। तपोवन में नदी के मुहाने पर ही बांध बना दिया गया है। यह हादसा एक चेतावनी है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हाइड्रो पावर का इस्तेमाल किया जाए, लेकिन रन आफ द रिवर प्रोजेक्ट से बिजली पैदा की जा सकती है। इस अवसर बीडी रतूडी, हरीश पाठक, बहादुर सिंह रावत, शिव प्रसाद सेमवाल, सीमा रावत आदि मौजूद रहे। पूर्व विधायक डा. नारायण सिंह जंतवाल ने कहा है कि दल राज्य के लोगों को फ्री बिजली और पानी देगा। शहीदों की भावनाओं के अनुरूप राज्य को नहीं बनाया गया है। अब दल नये सिरे से जनता के बीच जाएगा और 70 सीटों पर दल चुनाव लड़ेगा।

Exit mobile version