Site icon GAIRSAIN TIMES

सचिवालय में करोड़ों के कम्पयूटर खरीद की जांच की मांग

सचिवालय में करोड़ों के कम्पयूटर खरीद की जांच की मांग
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
सचिवालय में पिछली सरकार के समय हुई करोड़ों की कम्प्यूटर खरीद की जांच की मांग तेज हो गई है। बड़ी संख्या में कम्पयूटर खराब होने पर संघ ने पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। संघ अध्यक्ष दीपक जोशी, महासचिव राकेश जोशी ने कहा कि अनुभागों में कम्प्यूटर, फोटो स्टेट मशीन, स्कैनर समेत तमाम उपकरण खराब हैं। जबकि कुछ वर्ष पहले ही सचिवालय में विश्वकर्मा भवन में सचिवालय के अनुभाग और सचिवों के ऑफिस शिफ्ट होने पर करोड़ों की लागत से कम्प्यूटर, फोटोस्टेट मशीनें, स्कैनर समेत तमाम दूसरे उपकरण खरीदे गए। इनमें से अधिकतर सामान अब खराब हो चुका है। इन्हें ठीक कराया जा सकता है, लेकिन कोई सुध नहीं ली जा रही है। संघ ने इस खरीद की जांच की मांग की है।

Exit mobile version