Site icon GAIRSAIN TIMES

देवस्थानम बोर्ड भंग करने को मंत्रियों से मांग, चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत ने मंत्रियों को सौंपा ज्ञापन 

देवस्थानम बोर्ड भंग करने को मंत्रियों से मांग, चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत ने मंत्रियों को सौंपा ज्ञापन

देहरादून।

चार धाम देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग को लेकर चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत ने मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा। महापंचायत ने जल्द इस दिशा में कदम उठाने की मांग की।
महापंचायत के महामंत्री हरीश डिमरी ने मंत्रियों को भेजे ज्ञापन में कहा कि चार धाम की असल सनातनी परंपरा से कोई छेड़छाड़ न की जाए। आदि काल से चली आ रही व्यवस्था में बदलाव न किया जाए। इसके लिए पूर्व सरकार के स्तर पर मंजूर हुए देवस्थानम बोर्ड को भंग किया जाए। पूर्व की व्यवस्था ही लागू की जाए। सभी तीर्थ पुरोहितों, हक हकूकधारियों के हकों का संरक्षण किया जाए। उनके अधिकारों का संरक्षण किया जाए। महापंचायत ने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य को ज्ञापन भेजा।

Exit mobile version