Site icon GAIRSAIN TIMES

कर्मचारियों को पुरानी एसीपी का लाभ देने, गोल्डन कार्ड की विसंगतियां दूर करने की मांग, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने सीएम को याद दिलाए पूर्व में दिए गए आश्वासन, सीएम से मिले कर्मचारी नेता, वेतनमान कम न किए जाने की मांग

कर्मचारियों को पुरानी एसीपी का लाभ देने, गोल्डन कार्ड की विसंगतियां दूर करने की मांग, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने सीएम को याद दिलाए पूर्व में दिए गए आश्वासन, सीएम से मिले कर्मचारी नेता, वेतनमान कम न किए जाने की मांग


देहरादून।

उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से सीएम आवास में मुलाकात की। कर्मचारियों का वेतनमान किसी भी सूरत में कम न किए जाने की मांग की। कहा कि सभी कर्मचारी, शिक्षकों को पुरानी एसीपी का लाभ देने के साथ ही गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर किया जाए।
अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार और महामंत्री पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि कैबिनेट के कर्मचारियों का वेतनमान कम किए जाने के फैसले से बड़ा आर्थिक नुकसान होगा। भले ही इस निर्णय के लिए पुराने कर्मचारियों पर लागू न किए जाने की बात कही जा रही हो, लेकिन इससे कर्मचारियों का भविष्य प्रभावित होगा। जिस तरह आज नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के लिए नासूर बन गई है। उसी तरह वेतनमान कम करने का फैसला भी नुकसानदायक साबित होगा। कहा कि कर्मचारी पहले ही पुरानी एसीपी का लाभ न मिलने से परेशान हैं। नई एसीपी की व्यवस्था में पदोन्नत वेतनमान का लाभ काफी देर से मिल रहा है। जो वित्तीय नुकसान का कारण बन रहा है।
पदाधिकारियों ने सीएम से तत्काल गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को भी दूर किए जाने की मांग की। कहा कि अभी तक कर्मचारी, पेंशनर्स को कैशलेस ओपीडी, दवाओं और जांच की सुविधा नहीं मिल रही है। सभी बड़े अस्पतालों को भी पैनल में शामिल नहीं किया गया है। चिकित्सा प्रतिपूर्ति के दावों का भी समय पर निस्तारण नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर कर्मचारी बड़े परेशान हैं। इस अवसर पर मंडलीय सचिव राकेश रावत भी मौजूद रहे।

Exit mobile version