यूपीसीएल में मुख्य अभियंताओं को निदेशक का चार्ज, एमएल प्रसाद को ऑपरेशन और सतीश शाह को प्रोजेक्ट का जिम्मा
देहरादून।
यूपीसीएल में निदेशक ऑपरेशन और निदेशक प्रोजेक्ट के पद पर प्रभारी व्यवस्था में मुख्य अभियंताओं को चार्ज दिया गया है। मुख्य अभियंता एमएल प्रसाद को निदेशक ऑपरेशन और मुख्य अभियंता सतीश शाह को निदेशक प्रोजेक्ट का प्रभारी व्यवस्था चार्ज दिया गया है।
निदेशक प्रोजेक्ट के पद पर जगमोहन सिंह रौथाण और निदेशक ऑपरेशन के पद पर अतुल कुमार अग्रवाल के रिटायर होने पर ये प्रभारी व्यवस्था के तहत चार्ज दिए गए हैं। शासन स्तर से हुए ये चार्ज नई नियुक्ति या अग्रिम आदेश तक दिए गए हैं। एमएल प्रसाद मुख्य अभियंता वितरण रुद्रपुर क्षेत्र और सतीश शाह मुख्य अभियंता प्रोजेक्ट मुख्यालय के पद पर तैनात है। उपसचिव प्रकाश चंद्र जोशी के स्तर से प्रभारी व्यवस्था में चार्ज देने के आदेश जारी किए गए।