Site icon GAIRSAIN TIMES

तेज बारिश, ओलावृष्टि को लेकर राज्य में 19, 20 मई को अलर्ट, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी डीएम को भेजी चेतावनी, देहरादून समेत पहाड़ी जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश 

तेज बारिश, ओलावृष्टि को लेकर राज्य में 19, 20 मई को अलर्ट, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी डीएम को भेजी चेतावनी, देहरादून समेत पहाड़ी जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश

देहरादून।

तेज बारिश, ओलावृष्टि को लेकर राज्य में 19, 20 मई को अलर्ट जारी किया गया है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी डीएम को चेतावनी भेजी है। सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने की चेतावनी दी गई है।
प्रभारी अधिशासी निदेशक आपदा प्रबंधन प्राधिकरण राहलु जुगरान ने बताया कि पूर्वानुमान के अनुसार 19 मई को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल जिले में कहीं कहीं भारी बारिश, ओलावृष्टि होने की संभावना है। 20 मई को उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गई है। ऐसे क्षेत्रों में प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाए रखने को सावधानी, सुरक्षा, आवागमन में नियंत्रण बरता जाए। आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के नामित सभी अधिकारी व विभागीय नोडल अफसर हाई अलर्ट पर रहेंगे।
एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एडीबी, बीआरओ, सीपीडब्ल्यूडी आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्र में बने रहेंगे। सभी चौकी थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट पर रहेंगे। किसी भी अधिकारी कर्मचारी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे। लोगों के फंसे होने की स्थिति में खाद्यय सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाए।

Exit mobile version