Site icon GAIRSAIN TIMES

जिला प्रशासन का शिक्षा माफिया पर प्रहार जारी, दोषी संस्थानों पर ताले l

देहरादून

शिक्षा माफियाओं पर जिला प्रशासन का प्रहार जारी, दोषी प्रतिष्ठानों पर जड़ा ताला

जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, दुकाने सील

अभिभावकों को विवश कर जबरन सामग्री बेचने, टैक्स चोरी, मांगने पर भी बिल न देने पर डीएम के निर्देश पर संगीन धाराओं में दर्ज हुई थी प्राथमिकी।

जीएसटी चोरी, फर्जी प्रकाशन के साथ ही कई किताबों के आईएसबीन नंबर नहीं हुए ट्रैक

यूनिवर्सल बुक डिपो, नेशनल बुक डिपो, ब्रदर पुस्तक भंडार दुकाने सील

स्कूलों से गठजोड़ वाली प्रमुख दुकानों जिनकी अभिभावकों से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही थी, पर हुई थी कार्रवाई

निजी स्कूलों पर जल्द हो सकती है कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई l

Exit mobile version