Site icon GAIRSAIN TIMES

डीएम की रिपोर्ट में भी कर्मकार बोर्ड के कामकाज पर उठे सवाल, सचिव श्रम को मिली रिपोर्ट, साइकिल आवंटन की प्रक्रिया पर उठाए गए हैं सवाल 

डीएम की रिपोर्ट में भी कर्मकार बोर्ड के कामकाज पर उठे सवाल, सचिव श्रम को मिली रिपोर्ट, साइकिल आवंटन की प्रक्रिया पर उठाए गए हैं सवाल

देहरादून।

उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कामकाज को लेकर जिलाधिकारी देहरादून ने भी अपनी रिपोर्ट में सवाल उठाए हैं। रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। जो सचिव श्रम को मिल गई है।
सचिव श्रम हरबंस सिंह चुघ ने जिलाधिकारी देहरादून को इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। जिलाधिकारी देहरादून की जांच रिपोर्ट सचिव श्रम के पास पहुंची। भारी भरकम जांच रिपोर्ट में सीधे गड़बड़ियों के लिए जिम्मेदारी तय न होने का स्पष्ट उल्लेख न होने के कारण रिपोर्ट अनुभाग को भेज दी गई है। ताकि पूरी जांच रिपोर्ट का निष्कर्ष निकलने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जा सके। डीएम की रिपोर्ट में कई खामियों पर तो सवाल उठाए गए हैं। खासतौर पर बोर्ड का श्रमिकों के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले सामान के आवंटन की प्रक्रिया को बेहद कमजोर बताते हुए इसे पारदर्शी बनाने पर जोर दिया गया है। कैसे बोर्ड का सामान श्रम विभाग के अफसरों की बजाय सीधे राजनीतिक लोगों के हाथों में पहुंच रहा है। आवंटन विभाग की ओर से होने की बजाय राजनीतिक दलों की ओर से किया जा रहा है। साइकिल, सिलाई मशीन, टूल किट कंपनी से गोदाम और गोदाम से लोगों तक पहुंचने की प्रक्रिया को भी कमजोर बताया गया है।

Exit mobile version