Site icon GAIRSAIN TIMES

जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत होने वाले निर्माण व अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये।

पिथौरागढ़

जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत होने वाले निर्माण व अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के अंतर्गत जिला स्तर पर होने वाले कार्य जैसे डीपीआर आदि तैयार करने सम्बन्धी कार्य लंबित न रखे जाय। जिला स्तर पर होने वाली कार्रवाई को पूर्ण करते हुए प्रस्ताव शीघ्र ही शासन को भेजे जायें । उन्होंने विशेष रूप से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्यों का स्टीमेट बनाना व संरेखण आदि कार्य को समय पर पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने वन भूमि हस्तांतरण संबंधी प्रकरणों को वन विभाग से समन्वय स्थापित कर शीघ्र निस्तारित कराये जाने को भी कहा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से यह भी कहा कि जो कार्य विलोपित करने योग्य हैं। उन्हें विलोपित करने की कार्रवाई अमल में लायी जाय।
बता दें कि वर्ष 2017 से जनपद में अब तक कुल 452 घोषणाएं हुई हैं। जिनमें से 167 घोषणाएं पूर्ण हो गई है। जबकि 93 घोषणाओं पर कार्य प्रगति पर है, 135 घोषणाएं शासन स्तर पर लंबित है, 49 घोषणाएं जनपद स्तर पर लंबित हैं तथा 8 घोषणाएं विलोपित कर दी गई है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एचएस ह्यांकी, अधिशासी अभियंता सिंचाई फरहान खान, जिला शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद व एसपी सेमवाल, अभियंता जिला पंचायत अनिल जोशी आदि उपस्थित थे।
Exit mobile version