Site icon GAIRSAIN TIMES

डॉक्टरों ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप, आज डॉक्टर निकालेंगे कैंडल मार्च 

डॉक्टरों ने लगाया वादाखिलाफी का आरोप, आज डॉक्टर निकालेंगे कैंडल मार्च

देहरादून।

राज्य के डॉक्टरों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। लगातार दो कैबिनेट बैठकों में वेतन कटौती रोकने का फैसला न होने पर डॉक्टरों ने सख्त नाराजगी जताई है। इसके विरोध में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ से जुड़े डॉक्टर पूरे प्रदेश में शनिवार को कैंडल मार्च निकालेंगे।
संघ प्रतिनिधिमंडल ने अपनी नाराजगी से स्वास्थ्य महानिदेशक डा. अमिता उप्रेती को भी अवगत करा दिया है। अध्यक्ष डा. नरेश नपल्च्याल ने बताया कि सरकार की ओर से आश्वासन मिला था कि वेतन कटौती पर रोक लगेगी। कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा। दो कैबिनेट में कोई प्रस्ताव नहीं आया। इससे डॉक्टर नाराज हैं। महासचिव डा. मनोज वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशालय से प्रस्ताव समय पर शासन को भेजा गया। इसके बाद भी कैबिनेट में प्रस्ताव न रखना, सीधे तौर पर वादाखिलाफी है। इसके विरोध में स्वरूप शनिवार को कैंडल मार्च निकाला जाएगा। रविवार को आगामी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष डा. नरेश नपल्च्याल, उपाध्यक्ष डा. मेघना असवाल, डा. आशुतोष भारद्वाज मौजूद रहीं।

Exit mobile version