दून मेडिकल कालेज में संविदा डॉक्टर तैनात, शासन ने किए आदेश
देहरादून।
शासन ने दून मेडिकल कालेज के लिए संविदा पर तीन एसोसिएट और पांच असिस्टेंट प्रोफेसर को तैनात किया है। डा. नीलिमा बहल पैथोलॉजी, डा. सुनील मलिक पिडियाट्रिक्स, डा. विकास सिकरवार ईएनटी में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में तैनात किया। असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में डा. मधुलिका सिसौदिया, कम्युनिटी मेडिसिन, डा. प्रियंका गुप्ता फिजियोलॉजी, डा. नंदनी बायोकैमेस्ट्री, डा. दुष्यंत उपाध्याय ऑप्थलमोलॉजी, डा. अंकित अग्रवाल टीबी एंड चेस्ट विभाग में तैनात किए गए।