पेयजल मंत्री ने की योजना की समीक्षा, जल्द डीपीआर तैयार करने के दिए निर्देश, स्वच्छ भारत मिशन में पाइप लाइन से मिले पानी
देहरादून।
पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने स्वच्छ भारत मिशन व जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। इसके लिए उन्होंने सभी मुख्य विकास अधिकारियों के साथ विडियो कांफ्रेसिंग से बात की।
बैठक में पेयजल मंत्री ने छोटे छोटे कस्बों में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिए जाने व सामुदायिक स्वच्छता काम्प्लेक्स में पानी को पाइप लाइन से दिए जाने के निर्देश दिए। ताकि इससे काम्प्लेक्स को स्वच्छ रखा जा सके। बैठक में 15 वें वित्त आयोग की पेयजल एवं स्वच्छता को मात्राकृत 50 प्रतिशत धनराशि का उपयोग व भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की गई।
पेयजल मंत्री ने 2021-22 में 14722 नये व्यक्तिगत घरेलू शौचालय एवं 1136 सामुदायिक स्वच्छता काम्पलेक्स के निर्माण का लक्ष्य रखा। प्रदेश के कुल 15473 ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों में से वर्ष 2021-22 के लिए 2869 का लक्ष्य निर्धारित किया। पेयजल मंत्री ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप तय धनराशि जिलों को जल्द आवंटित किए जाने के निर्देश दिए। डीपीआर बनाते समय प्रदेश की विषम भौगोलिक स्थितियों का ध्यान रखने के निर्देश दिए। जिससे विशेषकर ग्राम स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। कोविड 19 के प्रभाव को कम देखते हुए विकास कार्यों की प्रगति को बढ़ाया जाए। बैठक में प्रभारी सचिव आर राजेश कुमार, निदेशक स्वजल उदयराज सिंह, सीजीएम एसके शर्मा, संयुक्त निदेशक पंचायतीराज राजीव नारायण त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।