Site icon GAIRSAIN TIMES

डीएसओ यूएसनगर के अटैच होने पर कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सचिव खाद्य आपूर्ति का जताया आभार 

डीएसओ यूएसनगर के अटैच होने पर कर्मचारी संयुक्त परिषद ने सचिव खाद्य आपूर्ति का जताया आभार

देहरादून।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने जिला पूर्ति अधिकारी यूसनगर को हटा कर मुख्यालय अटैच किए जाने पर सचिव खाद्य आपूर्ति का आभार जताया। परिषद की बैठक में पदाधिकारियों ने बताया कि डीएसओ यूएसनगर लगातार कर्मचारियों को परेशान कर रहे थे। इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग सचिव सुशील कुमार से की गई। सचिव ने दस दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया। तय समय पर कार्रवाई भी की गई। बैठक में ठाकुर प्रहलाद सिंह, नंदकिशोर त्रिपाठी, अरुण पांडे, शक्ति प्रसाद भट्ट, सुनील देवली, गुड्डी मटूडा, ओमवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version