Site icon GAIRSAIN TIMES

पेंशनर्स को एरियर का जल्द हो भुगतान, उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन ने बनाया दबाव

पेंशनर्स को एरियर का जल्द हो भुगतान, उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन ने बनाया दबाव


देहरादून।

उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन ने जल्द एरियर का भुगतान किए जाने की मांग की। एसोसिएशन की बैठक में मांगों के निस्तारण को दबाव बनाया गया। बल्लूपुर स्थित महासंघ कार्यालय में हुई बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2016 के एरियर और चिकित्सा देयकों का तत्काल भुगतान किए जाने की मांग की गई। रिटायर होने वाले कर्मचारियों को समय पर भुगतान किया जाए। सातवें वेतनमान के बकाया का भी भुगतान समय पर किया जाए। एक जनवरी 2016 से पहले के रिटायर पेंशनर्स की पेंशन संशोधित की जाए। बैठक में सीएम के चंपावत उपचुनाव जीतने पर बधाई भी दी गई। बैठक में अध्यक्ष पीएस रावत, महामंत्री ईश्वरपाल शर्मा, संरक्षक दिनेश भंडारी, पीके शुक्ला, मनमोहन नेगी, आरके कांबोज, वीके त्यागी, एनएस रावत, क्यूएम जैदी, राजेंद्र चौधरी, गजेंद्र सलाल, सुशील शर्मा, डीएन गुप्ता, आनंद स्वरूप, एसपी खड़वाल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version