Site icon GAIRSAIN TIMES

बिजली कर्मचारियों ने दिखाई ताकत, यूपीसीएल मुख्यालय पर किया सत्याग्रह, 27 से हड़ताल 

बिजली कर्मचारियों ने दिखाई ताकत, यूपीसीएल मुख्यालय पर किया सत्याग्रह, 27 से हड़ताल

देहरादून।

एसीपी की पुरानी व्यवस्था 9,14,19 वर्ष में लाभ देने की मांग को लेकर यूपीसीएल मुख्यालय में कर्मचारियों ने सत्याग्रह किया। कर्मचारियों ने शासन, प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ऊर्जा निगम के कार्मिक पिछले 4 सालों से एसीपी की पुरानी व्यवस्था तथा उपनल के माध्यम से कार्य कार्योजित कार्मिकों के नियमितीकरण एवं समान कार्य हेतु समान वेतन को लेकर लगातार शासन प्रशासन से वार्ता कर रहे हैं व वर्ष 2017 में ऊर्जा निगम के कार्मिक आंदोलनरत थे तब 22 दिसंबर 2017 को कार्मिकों के संगठनों तथा सरकार के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ परंतु आज तक उस समझौते पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ऊर्जा निगम के कार्मिक इस बात से क्षुब्ध हैं कि सातवें वेतन आयोग में उनकी पुरानी चली आ रही 9-5-5 की की एसीपी व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है, जो कि उन्हें उत्तर प्रदेश के समय से ही मिल रही थी यही नहीं पे मैट्रिक्स में भी काफी छेड़खानी की गई । इससे पूर्व कार्मिक संघटनो ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आश्वासन तथा कोविड के कारण जनहित को देखते हुए दिनांक 27 मई की अपनी हड़ताल स्थगित कर चुके हैं। इसी क्रम में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर
आज दिनांक 20 जुलाई को विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आव्हान पर राज्य के तीनों ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा पावर कारपोरेशन लिमिटेड के मुख्यालय ऊर्जा भवन पर सत्याग्रह किया गया । सभा की अध्यक्षता श्री कार्तिकेय दुबे द्वारा तथा संचालन पंकज सैनी के द्वारा किया गया| आज की सभा में मोर्चा के संयोजल श्री इंसारुल हक़, सह संयोजक श्री राकेश शर्मा अध्यक्ष उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन , अध्यक्ष बिजली कर्मचारी संघ श्री विनोद ध्यानी , प्रदीप कंसल हाइड्रोइलेक्ट्रिक एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष श्री केहर सिंह महासचिव उत्तरांचल पावर इंजीनियर एसोसिएशन ,श्री अमित रंजन, अध्यक्ष कार्तिकेय दुबे, उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशनसे जी सी पंत, पवन रावत अमनेस धीमान , संदीप शर्मा,विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन से प्रदीप शर्मा पंकज सैनी प्राविधिक कर्मचारी संघ से भगवती प्रसाद विद्युत संविदा संगठन से विनोद कवि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सभा को संबोधित किया|
सभाओं में वक्ताओं ने घोर आक्रोश प्रकट किया कि लगातार कई वर्ष से संघर्ष करने के बाद भी कर्मचारियों की 9 वर्ष 14 वर्ष 19 वर्ष की एसीपी की व्यवस्था पर कोई आदेश जारी नहीं हुए संविदा कार्मिकों को समान कार्य समान वेतन के विषय में कोई कार्यवाही नहीं हुई इसके अतिरिक्त ऊर्जा निगमों में इंसेंटिव एलाउंसेस का रिवीजन और अनेकों समस्याएं अभी तक लंबित हैं। 20 जुलाई को ऊर्जा भवन पर एक दिवसीय सत्याग्रह का कार्यक्रम आयोजित किया .। मोर्चा संयोजक ने शासन से अपील की तत्काल कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जाए अन्यथा की स्थिति में 27 जुलाई की प्रथम पाली से तीनों ऊर्जा निगम में संपूर्ण हड़ताल की जाएगी|
आज की सभा में अधीक्षण अभियंता श्री m s rana, sri gs kunwar, sri naresh kumar, ashutosh katariya, ashutosh tiwari. sandeep sharma rahul singh राकेश नेगी, अखिलेश नेगी, नीरज तिवारी पूजा रानी ,वीरेंद्र नेगी हंसराज सैनी, अनिल मिश्रा कार्तिकेय दुबे पवन रावत अरविंद त्रिपाठी अशोक शर्मा प्रदीप प्रकाश शर्मा,, दीपक बेनीवाल ,अशोक जोशी, विनोद कुमार संजीव कुमार, सोहनलाल शर्मा कुंदन सिंह रजवार, अर्चना बहुगुणा विक्रम सिंह सौरभ पांडे बृजेश यादव सुखजीत सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए सभा के अंत में कर्मचारियों द्वारा संकल्प लिया गया जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा

Exit mobile version