Site icon GAIRSAIN TIMES

बिजली कर्मियों ने पुलिस, स्वास्थ्य की तर्ज पर की वैक्सीनेशन की मांग, पॉवर सप्लाई बनाए रखने को रात दिन काम करने का दिया हवाला, हर बड़े ऑफिस में टीकाकरण कैंप लगाने पर दिया जोर 

बिजली कर्मियों ने पुलिस, स्वास्थ्य की तर्ज पर की वैक्सीनेशन की मांग, पॉवर सप्लाई बनाए रखने को रात दिन काम करने का दिया हवाला, हर बड़े ऑफिस में टीकाकरण कैंप लगाने पर दिया जोर

देहरादून।

बिजली कर्मियों ने पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों की तर्ज पर जल्द वैक्सीनेशन कराए जाने की मांग की। बिजली कर्मियों ने पॉवर सप्लाई सिस्टम को बनाए रखने को रात दिन काम करने का हवाला देते हुए वैक्सीनेशन पर जोर दिया। हर बड़े ऑफिस में वैक्सीनेशन को कैंप लगाए जाने की मांग की।
विद्युत अधिकारी कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक इंसारुल हक ने कहा कि बिजली कर्मचारी मौजूदा समय में जान हथेली पर रख कर काम कर रहे हैं। फील्ड के लाइन मेन, मीटर रीडर, टीजी टू कर्मचारी रात दिन पॉवर सप्लाई को सामान्य बनाए रखने को काम में लगे हुए हैं। यही वजह है, जो बड़ी संख्या में कर्मचारी संक्रमित भी हो रहे हैं। ऐसे में तत्काल सर्वोच्च प्राथमिकता पर कर्मचारियों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाए।
विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कवि ने सभी नियमित और उपनल कर्मचारियों को वैक्सीनेशन अभियान में शामिल किए जाने की मांग की। कहा कि सबसे अधिक मुश्किल में उपनल कर्मचारी हैं। न तो उन्हें कोई सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। न ही अस्पतालों में नियमित कर्मचारियों की तरह इलाज मिल रहा है। जबकि ऑफिस हो या फील्ड, सबसे अधिक उपनल कर्मचारी जान जोखिम में डाल काम कर रहे हैं।

एमडी को पत्र भेज वैक्सीनेशन की मांग
उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के यूपीसीएल पिटकुल शाखा के प्रांतीय महासचिव पवन रावत ने एमडी यूपीसीएल, एमडी पिटकुल को पत्र लिख कर जल्द वैक्सीनेशन अभियान शुरू किए जाने की मांग की। कहा कि कैश काउंटर से लेकर फील्ड में कर्मचारी आम लोगों के संपर्क में आ रहे हैं। इससे कर्मचारियों के संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कर्मचारियों को कोरोना किट के साथ फ्रंट लाइन वर्कर के तौर पर वैक्सीनेशन कराने की मांग की।

बड़ी संख्या में बिजली कर्मियों की हो चुकी है मौत
ऊर्जा के तीनों निगमों में पिछले कुछ समय में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। यूपीसीएल, पिटकुल, यूजेवीएनएल के 30 से अधिक कर्मचारियों की मौत हो चुकी है। जबकि कई कर्मचारी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित हैं।

फील्ड के दूसरे विभागों ने भी की मांग
वाणिज्य कर कर्मचारियों ने भी फील्ड में ड्यूटी देने को देखते हुए प्राथमिकता पर वैक्सीनेशन की मांग की है। वाणिज्य कर मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने वाणिज्य कर कर्मचारियों को भी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देने की मांग की। पशुपालन विभाग में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, पशुधन प्रसार अधिकारियों ने भी वैक्सीनेशन अभियान का हिस्सा बनाने की मांग की।

Exit mobile version