Site icon GAIRSAIN TIMES

सहकारी समिति में पौने चार करोड़ का गबन, एफआईआर के आदेश, पांच निलंबित

सहकारी समिति में पौने चार करोड़ का गबन, एफआईआर के आदेश, पांच निलंबित
जीटी रिपोर्टर, देहरादून
विकासनगर सहकारी समिति में पौने चार करोड़ का गबन हुआ है। पांच आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है। रजिस्ट्रार ने एफआईआर के निर्देश दिए हैं। एआर इला उप्रेती दोषियों को चिन्हित करेंगी।
विकासनगर सहकारी समिति में बताया गया था कि 1.97 करोड़ का गबन हुआ है। गड़बड़ी विकासनगर सहकारी समिति में खाद, बीज सब्सिडी समेत तमाम दूसरे सरकारी पैसों में की गई थी। पैसा समिति के खातों में जमा कराने की बजाय उसका दुरुपयोग किया गया। जांच कराई गई, तो ये गबन पौने चार करोड़ का निकला। इस प्रकरण में दो स्तर से जांच कराई गई है। सहायक निबंधक सहकारी समिति सुभाष चंद्र गहतोड़ी और डीआर मान सिंह सैनी ने जांच की। दोनों स्तर की जांच रजिस्ट्रार के पास पहुंच गई है। इसमें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। इन गड़बड़ियों पर विकासनगर सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष कुमार, सहकारी समिति की एकाउंटेंट भारती देवी, आकिंक राजपाल, सुपरवाइजर और प्रभारी सचिव सहकारी समिति कुसुम कुमारी, एडीईओ संदीप सिंह पहले ही निलंबित हो चुके हैं। रजिस्ट्रार कॉपरेटिव बीएम मिश्रा ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिल गई है। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। एआर को जांच रिपोर्ट के आधार पर आरेापियों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version